खेल की खबरें | कार्तिक ने 10,000 मीटर में रजत, गुलवीर ने कांसा जीता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के लंबी रेस के एथलीट कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष 10,000 मीटर रेस स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।

हांगझोउ, 30 सितंबर भारत के लंबी रेस के एथलीट कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष 10,000 मीटर रेस स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।

कार्तिक ने 28:15.38 सेकेंड के समय से रजत और गुलवीर ने 28:17.21 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता।

दोनों भारतीय अंतिम 100 मीटर में पदक की दौड़ में शामिल हुए जब तीन साथी प्रतिस्पर्धी टकराकर एक दूसरे के ऊपर गिर गये।

बहरीन के र्बिहानू येमाताव ने 28:13.62 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता।

कार्तिक का इससे पहले व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 28:55.00 सेकेंड था जो उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतकर हासिल किया था। उन्होंने जून में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में 29:01.84 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता था।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कार्तिक ने कहा, ‘‘मैं जानता था कि मैं पदक जीतूंगा लेकिन मैं 27:50 सेकेंड समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने के लक्ष्य के साथ आया था। पर मैं ऐसा नहीं कर सका। मैं रेस में बीच में थोड़ा धीमा रहा, शुरू से ही रेस धीमी रही। ’’

28:02.89 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 2008 के बाद से सुरेंद्र सिंह के नाम है।

वहीं 400 मीटर रेस के फाइनल में ऐश्वर्या मिश्रा महिलाओं की स्पर्धा में 53.50 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहीं जबकि मोहम्मद अजमल पुरुष स्पर्धा में 45.97 सेकेंड से पांचवें स्थान पर रहे।

1500 मीटर में जिन्सन जॉनसन और अजय कुमार सरोज ने अपनी हीट में क्रमश: 3:56.93 सेकेंड और 3:51.93 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\