देश की खबरें | कर्नाटक : बेंगलुरु में मादक पदार्थों की आपूर्ति में लिप्त महिला गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मादक पदार्थों की आपूर्ति से जुड़ी एक महिला को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने महिला के पास से एक किलोग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बेंगलुरू, 27 अगस्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मादक पदार्थों की आपूर्ति से जुड़ी एक महिला को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने महिला के पास से एक किलोग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एनसीबी की बेंगलुरु इकाई के क्षेत्रीय निदेशक अमित घवटे के अनुसार एनसीबी की टीम ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रॉनिक सिटी पोस्ट ऑफिस में जर्मनी से एक आए पार्सल में 'एमडीएमए क्रिस्टल' को बरामद किया। एमडीएमए क्रिस्टल एक प्रकार का मादक पदार्थ होता है।
उन्होंने बताया कि एमडीएमए क्रिस्टल को बड़ी चतुराई से पार्सल के दोनों किनारों पर दो पैकेट में छिपाया गया था। प्रत्येक पैकेट का वजन 500 ग्राम था।
उन्होंने कहा कि पार्सल में सैंडविच ग्रिल, दो टेबल टेनिस बैट और चॉकलेट के दो पाउच समेत अन्य सामान था। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक ने एक वक्तव्य में कहा, " इस पार्सल को लेने आई महिला पर नजर रखी गई और उससे इस पार्सल को लेने आई एक अन्य महिला बेंगलुरु निवासी योगिता एस को हिरासत में लिया गया। "
पूछताछ में योगिता ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही जर्मनी से मादक पदार्थ मंगवाया था, जिसकी आपूर्ति बेंगलुरु में रहने वाले कई लोगों को की जानी थी। पूछताछ से पता चला कि योगिता पिछले करीब तीन वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थी। योगिता बेंगलुरु में ही अफ्रीकी मूल के एक व्यक्ति के साथ रहती है।
महिला ने बताया कि कोविड-19 के बाद से अवैध इंटरनेट का इस्तेमाल कर स्पीड पोस्ट, कूरियर के जरिये एमडीएमए क्रिस्टल मंगवाने में तेजी आई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)