Karnataka: होटल के कमरे के अंदर अंतरधार्मिक जोड़े पर छह युवकों ने किया हमला, दो गिरफ्तार
कर्नाटक के हावेरी जिले के हनागल तालुका में नैतिकता के ठेकेदार छह युवकों के एक गिरोह ने एक होटल के कमरे में कथित तौर पर घुसकर एक अंतरधार्मिक (अलग-अलग धर्मों के) जोड़े पर हमला किया। मामले के संबंध में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हावेरी (कर्नाटक), 11 जनवरी: कर्नाटक के हावेरी जिले के हनागल तालुका में नैतिकता के ठेकेदार छह युवकों के एक गिरोह ने एक होटल के कमरे में कथित तौर पर घुसकर एक अंतरधार्मिक (अलग-अलग धर्मों के) जोड़े पर हमला किया. मामले के संबंध में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक घटना आठ जनवरी की है। अल्पसंख्यक समुदाय की 26 वर्षीय एक विवाहित महिला एक 40 वर्षीय बस चालक के साथ अपराह्न एक बजे होटल के एक कमरे में आकर रुकी. महिला और पुरुष पिछले तीन वर्षों से रिश्ते में थे.
पुलिस ने बताया कि होटल के कमरे के भीतर घटी इस घटना का गिरोह के सदस्यों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. पुलिस के मुताबिक, बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल कथित वीडियो में छह लोगों को एक कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए देखा जा सकता है। जब व्यक्ति ने दरवाजा खोला तो हमलावर जबरन कमरे के अंदर घुस गए और महिला की ओर चले गए. हमलावरों ने प्रेमी जोड़ों के साथ अभद्र व्यवहार किया, उनके साथ मारपीट की और महिला का वीडियो भी बनाया. इस दौरान महिला बुर्के से अपना चेहरा ढकने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, जब प्रेमी जोड़ा होटल में दाखिल हुआ तो एक ऑटो रिक्शा चालक ने उन्हें देख लिया. बुर्का पहने महिला को दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ देखकर उसने तुरंत स्थानीय लड़कों के एक गिरोह को इसकी सूचना दी. लड़के भी अल्पसंख्यक समुदाय के ही थे. पुलिस ने बताया कि 15 मिनट के भीतर 23 से 26 वर्ष की उम्र के छह युवकों का एक गिरोह होटल पहुंच गया और उनकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे होटल के कमरे में कथित तौर पर जबरन घुस गए और प्रेमी जोड़े पर हमला कर दिया.
लड़कों को देखकर महिला ने अपना चेहरा छुपाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने महिला के साथ मारपीट की और होटल में उसकी मौजूदगी पर सवाल उठाए. अधिकारी ने बताया कि युवकों ने प्रेमी जोड़े को जबरन कमरे से बाहर खींच लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
तीसरे संदिग्ध को कथित घटना के एक दिन बाद एक दुर्घटना में चोट लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. छुट्टी मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया जाएगा. हमने पहले ही बाकी तीन संदिग्धों की पहचान कर ली है और उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हमारी टीम उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है। हमारे पास हमले के वीडियो सबूत भी हैं.''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)