बेंगलुरु, 29 मार्च निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 20.85 करोड़ रुपये नकद और 27 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त की गई है।
कर्नाटक में 28 सीटों पर लोकसभा चुनाव दो चरणों में 26 अप्रैल और सात मई को होंगे।
आयोग के अनुसार अब तक जब्त किए गए समान का मूल्य 62.42 करोड़ रुपये है।
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से, उड़नदस्तों, निगरानी दलों और पुलिस अधिकारियों ने 20.85 करोड़ रुपये नकद, 70.86 लाख रुपये की मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं, 27 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 8.63 लाख लीटर शराब जब्त की है। इसके अलावा 1.47 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 211.23 किलोग्राम नशीला पदार्थ, नौ करोड़ से अधिक मूल्य का 15 किलोग्राम से अधिक सोना, 27 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 59.04 किलोग्राम चांदी और नौ लाख रुपये मूल्य के 21.17 कैरेट हीरे शामिल हैं।
आयोग ने नकदी, शराब, मादक पदार्थ , कीमती धातु और मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं की जब्ती के संबंध में 969 प्राथमिकी भी दर्ज की हैं।
उत्पाद शुल्क विभाग ने 974 जघन्य मामले, लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के 884 मामले आदि भी दर्ज किए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)