Karnataka Legislative Council Election: कांग्रेस प्रत्याशी ने हलफनामे में 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की
कांग्रेस के युसूफ शरीफ को पार्टी में कम लोग जानते होंगे लेकिन 10 दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधान परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में दायर हलफनामे में एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति की घोषणा करने के बाद शरीफ सबके आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.
बेंगलुरु, 25 नवंबर : कांग्रेस के युसूफ शरीफ को पार्टी में कम लोग जानते होंगे लेकिन 10 दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधान परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में दायर हलफनामे में एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति की घोषणा करने के बाद शरीफ सबके आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.
रियल एस्टेट में आने से पहले स्क्रैप का व्यवसाय करने वाले शरीफ ने हलफनामे में अपने और अपने परिवार के पास 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है. शरीफ (54) को ‘गुजारी बाबू’ या ‘स्क्रैप बाबू’ के नाम से जाना जाता है और वह बेंगलुरु शहरी से चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कोविड से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का आग्रह किया
वह कोलार गोल्ड फील्ड्स के निवासी हैं और अपने हलफनामे में शरीफ ने बताया है कि उन्होंने सरकारी स्कूल में कक्षा पांच तक की पढ़ाई की है और उनकी दो बीवियां तथा पांच बच्चे हैं.