Karnataka: कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मईने कांग्रेस नेताओं सिद्धरमैया और शिवकुमार को शुभकामनाएं दीं
कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेताओं सिद्धरमैया और डी. के. शिवकुमार को शुभकामनाएं दीं.
बेंगलुरू, 14 मई: कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेताओं सिद्धरमैया और डी. के. शिवकुमार को शुभकामनाएं दीं. कर्नाटक में सरकार गठन पर चर्चा के लिए आज शाम यहां कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होने वाली है, जिसमें वे नेताओं को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में अपने विचारों से अवगत कराएंगे. यह भी पढ़ें: Who is the Next CM Of Karnataka: कर्नाटक में किसे मुख्यमंत्री बनाएंगी कांग्रेस, सीएम पद के लिए ये है प्रबल दावेदार
निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार इस पद के प्रबल दावेदार हैं और दौड़ में सबसे आगे हैं. बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा, “मैं दोनों (नेताओं) को शुभकामनाएं देता हूं.”
बोम्मई से पूछा गया था कि मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल सिद्धरमैया और शिवकुमार से एक दोस्त के तौर पर वह क्या कहना चाहेंगे. कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनावों में, कांग्रेस ने 135 सीटें झोली में डालकर जोरदार जीत हासिल की, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमशः 66 और 19 सीटें हासिल कीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)