कर्नाटक एसीबी ने जयललिता की सहयोगी शशिकला सहित छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) की कर्नाटक इकाई ने केन्द्रीय कारागार में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वी. के. शशिकला को सुविधाएं मुहैया कराने में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है.
बेंगलुरु, 3 फरवरी : भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) की कर्नाटक इकाई ने केन्द्रीय कारागार में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वी. के. शशिकला को सुविधाएं मुहैया कराने में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है. एसीबी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय को बताया कि कर्नाटक के दो वरिष्ठ कारागार अधिकारियों और शशिकला सहित छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.
करोड़ों रूपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला पाराप्पना अग्रहारा केन्द्रीय कारागार में चार साल की सजा काट चुकी है. वह जनवरी 2021 में रिहा हुईं. मुख्य न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी और न्यायमूर्ति सूरज गोविंदराज की खंड पीठ ने चेन्नई की एक सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद के. एस. गीता द्वारा बुधवार को दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ‘युवराज’ की तरह व्यवहार करते थे और अब वह खुद को भारत का ‘राजा’ समझते हैं: कानून मंत्री किरण रिजिजू
अदालत को बताया गया कि राज्य सरकार ने 30 दिसंबर, 2021 को दो कारागार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी, जिसके बाद सात जनवरी, 2022 को आरोपपत्र दाखिल किया गया. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विनय कुमार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बावजूद इसके संकेत हैं कि जेल में शशिकला को सुविधाएं दी गईं और एसीबी ने अपनी जांच पूरी नहीं की है.