देश की खबरें | कर्नाटक: अंतर-धार्मिक संबंध को लेकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

बेलगावी, आठ अक्टूबर कर्नाटक की बेलगावी पुलिस ने 24 वर्षीय अरबाज मुल्ला की हत्या के मामले में एक महिला के माता-पिता सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में ईरप्पा कुंबर और उसकी पत्नी सुशीला कुंबर भी शामिल हैं।

पति-पत्नी इस बात से नाराज थे कि उनकी बेटी अरबाज मुल्ला से प्यार करती थी।

पुलिस ने कहा कि दंपति ने उस व्यक्ति के साथ-साथ अपनी बेटी को भी इस रिश्ते को लेकर चेतावनी दी थी। उन्होंने मुल्ला की मां नाजिमा शेख को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।

इन चेतावनियों का दोनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि वे एक-दूसरे के संपर्क में बने रहे।

एक सप्ताह पहले खानपुर में रेल पटरी पर मुल्ला का सिर कटा हुआ शव मिला था। पुलिस ने बताया कि नाजिमा ने एक 'महाराज' और 'बिरजे' पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने कहा कि मामले की तफ्तीश के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

पुलिस ने कहा कि हाल में गठित दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना-हिंदुस्तान का एक सदस्य भी गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल है। यह प्रमोद मुतालिक की श्रीराम सेना से अलग हुआ समूह है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)