बेंगलुरु, 21 अप्रैल कर्नाटक के रामनगर जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में कन्नड़ खबरिया चैनल के एक पत्रकार की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पब्लिक टीवी से जुड़े हनुमंतु एक स्टोरी करके रामनगर जेल से लौट रहे थे तब उनकी सड़क हादसे में मौत हो गयी।
उनकी मुत्यु पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शोक संतप्त परिवार के लिए पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
सूत्रों ने बताया कि एक एटीएम नकदी वाहन ने पीछे से हनुमंतु की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
हनुमंतु के परिवार में पत्नी और एक बच्चा है।
हनुमंतु को ईमानदार एवं सक्रिय पत्रकार के रूप में याद करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं रामनगर जिले के प्रभारी मंत्री ए एन अश्वथ नारायण ने उनके परिवार के लिए निजी हैसियत से पांच लाख रूपये की घोषणा की।
पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया और प्रभावित परिवार के लिए पांच लाख रूपये की घोषणा भी की।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार ने भी उनकी मृत्यु पर दुख प्रकट किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)











QuickLY