Farmers' Protest: कन्हैया कुमार ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, " किसान आंदोलन को लेकर बड़े पैमाने पर झूठ बोला जा रहा है, दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है."
पटना: भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने बुधवार को केंद्र सरकार पर खेती-किसानी को निजी कंपनियों के हाथ में सौंपने और किसानों को उन्हीं के खेत में मजदूर बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में वामदलों के राज्यव्यवापी प्रदर्शन में भाग लेते हुए कुमार ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जबतक सरकार इन अधिनियमों को वापस नहीं ले लेती.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कुमार ने आरोप लगाया, "हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2022 तक हर किसान की आमदनी दोगुनी हो जाएगी. दोगुनी होने की बात तो छोड़ ही दें, उन्हें अपने ही खेत पर मजदूर बनाने की साजिश चल रही है." उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. किसानों को कोई नहीं भड़का रहा है. वे खुद अपने हितों के लिए डटे हुए हैं .
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, " किसान आंदोलन को लेकर बड़े पैमाने पर झूठ बोला जा रहा है, दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है." उन्होंने आरोप लगाया, ''जो लोग कमीशन लेकर देश का सौदा चंद धन्ना सेठों के हाथों कर रहे हैं, उनको लगता है कि किसान कमीशन के लिए आंदोलन कर रहे हैं . दरअसल साजिश यह है कि चुनाव में जिन धन्ना सेठों से वह चंदा लेते हैं, कमीशन से जिनकी राजनीति की दुकान चलती है, उन्होंने इस देश में चंद धन्ना सेठों को इस बात की इजाजत दी है कि बीएसएनएल, रेलवे, किसान, मजदूर, खदान और सरकारी संपत्तियां बेच दी जाएं .''
उन्होंने आरोप लगाया, ''वन नेशन वन कमीशन योजना'' के तहत देश को बचने की कोशिश की जा रही लेकिन उसका हम पर्दाफाश करेंगे.'' उन्होंने कहा कि कई बार फसल का इतना कम मूल्य मिल रहा है कि किसान फसल को खेत में ही छोड़ देना पसन्द करते हैं. पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के पास वामपंथी दलों के प्रदर्शन के समय सभा को भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राजद के राज्य महासचिव आलोक मेहता और माकपा के अरूण कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)