खेल की खबरें | केन विलियमसन का विकेट लेना शानदार रहा: बोल्ट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम के नेट सत्र के दौरान आम तौर पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर भारी पड़ते हैं लेकिन रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में मुंबई इंडियन्स का यह गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहा।

शारजाह, चार अक्टूबर केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम के नेट सत्र के दौरान आम तौर पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर भारी पड़ते हैं लेकिन रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में मुंबई इंडियन्स का यह गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहा।

बोल्ट की धीमी गेंद को समझने में न्यूजीलैंड के कप्तान नाकाम रहे और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे। मैन ऑफ द मैच बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में 34 रन से हराया।

यह भी पढ़े | MI vs SRH 17th IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से खुश कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की.

बोल्ट ने शारजाह के छोटे मैदान में चार ओवर में महज 28 रन देकर विलियमसन और जॉनी बेयरस्टॉ के अहम विकेट लिये।

बोल्ट ने मैच के बाद कहा, ‘‘ आमतौर पर नेट्स (न्यूजीलैंड टीम अभ्यास के दौरान) पर मैं केन का विकेट नहीं ले पाता हूं, ऐसे में उन्हें आउट करना अच्छा रहा।’’

यह भी पढ़े | MI vs SRH 17th IPL Match 2020: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का छलका दर्द, कहा- साझेदारी नहीं कर पाने के कारण हारे.

मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 208 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को सात विकेट पर 174 रन पर रोक दिया।

बोल्ट ने कहा, ‘‘ हमने इस पिच पर क्रिकेट होते हुए देखा था। यह मैदान भी छोटा है। खिलाड़ियों का यह प्रयास शानदार रहा। मैं नयी गेंद से स्विंग पर ध्यान दे रहा था।’’

बायें हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ यहां काफी गर्मी है और मेरे लिये परिस्थितियां काफी अलग है।’’

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच धीमी थी और यहां 200 रन बनाना आसान नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘विकेट अच्छा लग रहा था, लेकिन यह थोड़ा धीमा था। इसलिए 200 से अधिक का स्कोर करना शानदार प्रयास था। हमने किसी लक्ष्य के बारे में नहीं सोचा था। हम अपने गेंदबाजों का समर्थन कर रहे थे और उन्होंने अपना काम किया।’’

मुंबई की परी के दौरान आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने तेजी से रन बनाये जिससे टीम 200 के स्कोर को पार कर सकी।

मैच में छह रन बनाने वाले रोहित ने कहा, ‘‘ टीम में बड़े शॉट खेलने वाले तीन खिलाड़ियों का होना शानदार है। क्रुणाल ने आज दिखा दिया की वह कितने अहम है।’’

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों को ठीक से पढ़ने में विफल रही।

मैच में 44 गेंद में 60 रन की पारी खेलने वाले वार्नर ने कहा, ‘‘उनके आंकड़े कहानी बयां कहते है। वे दोनों (बोल्ट और जसप्रीत बुमराह) आखिरी ओवरों के बेहतरीन गेंदबाज हैं। हम उनके खिलाफ बाउंड्री नहीं लगा सकें।’’

वार्नर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है, हमने परिस्थितियों का सही आकलन नहीं किया। दिन के समय पिच धीमी थी लेकिन जब गेंद पुरानी हुई तो शॉट लगाना और मुश्किल था।’’

वार्नर ने कहा कि उन्हें चोटिल भुवनेश्वर कुमार की कमी महसूस हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ भुवनेश्वर के चोटिल होने से दो नये गेंदबाज टीम में आये। हम अभ्यास के दौरान इन चीजों पर काम कर सकते हैं। हम सही से यॉर्कर डालने में नाकाम रहे और सात-आठ फुलटॉस फेंकी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\