India B vs India C, Duleep Trophy 2024: अंशुल कंबोज ने आठ विकेट से भारत बी का मुकाबला ड्र्राॅ, दलीप ट्रॉफी तालिका में शीर्ष पर पहुंचा भारत सी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी.  तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के आठ विकेट की मदद से भारत सी रविवार को यहां दलीप ट्रॉफी मैच के चौथे और आखिरी दिन भारत बी के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल कर तालिका में शीर्ष पायदान पर पहुंच गया।

इंडिया सी (Photo Credits: BCCI Domestic/Twitter)

India B vs India C, Duleep Trophy 2024: अनंतपुर, 15 सितंबर  तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के आठ विकेट की मदद से भारत सी रविवार को यहां दलीप ट्रॉफी मैच के चौथे और आखिरी दिन भारत बी के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल कर तालिका में शीर्ष पायदान पर पहुंच गया. भारत बी ने चौथे दिन सात विकेट पर 309 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम 108 ओवर में 332 रन पर आउट हो गई. मैच के तीसरे तीन पांच विकेट चटकाने वाले कांबोज ने आखिरी तीनों विकेट लेकर प्रथम श्रेणी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारत बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 286 गेंदों पर 157 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में 525 रन बनाने वाली भारत सी ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाए. इसी समय दोनों टीमों ने मैच को ड्रॉ समाप्त करने पर सहमति जता दी. यह भी पढ़ें: इंडिया बी बनाम इंडिया सी दिलीप ट्रॉफी का चौथा मुकाबला ड्रा; यहां देखें INDB बनाम INDC स्कोरकार्ड

पहली पारी में बढ़त से तीन अंक हासिल करने वाले भारत सी के नाम दो मैचों में नौ अंक हो गये और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। भारत बी को इस ड्रॉ मैच से एक अंक मिला. भारत सी की दूसरी पारी में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (62) ने मैच में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया, जबकि रजत पाटीदार लगातार दूसरी बार 40 के आसपास आउट हुए. दलीप ट्रॉफी के इतिहास में यह केवल तीसरी बार था जब किसी तेज गेंदबाज ने एक पारी में आठ विकेट या उससे अधिक विकेट लिए हों. कंबोज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. प्रथम श्रेणी का अपना 15वां मैच खेल रहे हरिणाया के कंबोज ने पहली बार पांच विकेट चटकाये.

वह इस सत्र में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन ने भी प्रभावित किया. राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लाल गेंद क्रिकेट में वापसी करते हुए भारत सी के लिए पहली पारी में 126 गेंदों में 111 रन बनाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\