भोपाल, 17 जून ओलंपियन काइनन चेनाई ने शनिवार को यहां चौथे राष्ट्रीय चयन ट्रायल (शॉटगन) के क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन पुरुष ट्रैप स्पर्धा में बढ़त बना ली जबकि महिला वर्ग में स्थानीय दावेदार मनीषा कीर शीर्ष पर चल रही हैं।
शुक्रवार को दो दौर में परफेक्ट 50 अंक जुटाने वाले काइनन शनिवार को दो निशाने चूक गए। कल तक संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे भवनीश मेंदिरत्ता के भी दो निशाने चूके।
काइनन ने हालांकि चौथे दौर में परफेक्ट 25 अंक की बदौलत एकल बढ़त बना ली है लेकिन भवनीश ने दोनों दौर में 24 अंक जुटाए।
मनीषा ने शनिवार को दो दौर में 22 और 24 अंक जुटाए। वह कुल 90 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही हैं।
रविवार को दोनों वर्ग में पांचवां और अंतिम क्वालीफिकेशन दौर होगा जिसके बाद शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में जगह बनाएंगे।
पुरुष ट्रैप में पृथ्वीराज तोंडमान, शारदुल विहान और लक्ष्य श्योराण जैसे निशानेबाज शीर्ष छह में चल रहे हैं जबकि पूर्व विश्व चैंपियन मानवजीत संधू भी दौड़ में बने हुए हैं। वह अभी 94 अंक के साथ आठवें स्थान पर हैं।
महिला ट्रैप में राजेश्वरी कुमारी 89 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। शगुन चौधरी और सबीरा हारिस भी शीर्ष छह में हैं।
विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेल जैसे आगामी टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीम का चयन करते समय इन ट्रायल के स्कोर पर विचार किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)