नयी दिल्ली, 17 जुलाई भारत के अर्जुन काधे और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी ने स्विट्जरलैंड के गस्टाड में दूसरी वरीयता प्राप्त जैकब श्नाइटर और मार्क वॉलनर की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर स्विस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गैर वरीय भारतीय जोड़ी ने 596,035 यूरो के क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली जर्मनी की जोड़ी को 6-3, 7-6(5) से शिकस्त दी।
काधे ने पिछले साल हमवतन ऋत्विक बोलीपल्ली के साथ अल्माटी एटीपी 250 टूर्नामेंट जीता था जिससे उनके नाम एक एटीपी खिताब है।
भारतीय जोड़ी को शुरुआत में ब्रेक मिला जिससे उन्होंने 3-1 से बढ़त बना ली। लेकिन सर्विस गंवाने के कारण इसे गंवा बैठीं। हालांकि वे जर्मनी की जोड़ी को एक बार फिर दबाव में लाकर 5-3 से आगे हो लिए। फिर इस सेट को जीतकर उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बढ़त बनाने का मौका मिला।
दूसरे सेट में दोनों जोड़ियों ने दमदार सर्विस की। सर्विस ब्रेक नहीं हुई जिससे यह सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया।
टाईब्रेकर में काधे की सर्विस पर दोनों अंक गंवाने के बाद भारतीय टीम 0-3 से पीछे थी लेकिन श्नाइटर भी अपनी सर्विस पर लगातार अंक गंवा बैठे जिसके बाद स्कोर बराबर हो गया।
वालनर ने 5-4 पर अपनी सर्विस पर एक अंक गंवा जिससे काधे और प्रशांत ने मैच अपने नाम कर लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY