FIH Hockey Junior World Cup 2023: जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में भारत ने पेनल्टी शूट आउट में न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने मंगलवार को यहां जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में सडन डेथ पेनल्टी शूट आउट में न्यूजीलैंड को हरा दिया
FIH Hockey Junior World Cup 2023: सेंटियागो (चिली), पांच दिसंबर भारत ने मंगलवार को यहां जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में सडन डेथ पेनल्टी शूट आउट में न्यूजीलैंड को हरा दिया. निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 3-3 से बराबर थीं. नियमित 60 मिनट के खेल के दौरान रोपनी कुमार (आठवें मिनट), ज्योति छेत्री (17वें मिनट) और सुनेलिता टोप्पो (53वें मिनट) ने भारत के लिए गोल दागे. यह भी पढ़ें: भारतीय जूनियर पुरुष एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिए तैयार, 5 दिसंबर से होगा अभियान की शुरुआत
न्यूजीलैड की तरफ से इसाबेला स्टोरी (11वें मिनट), मेडलाइन हैरिस (14वें मिनट) और रियाना फो (49वें मिनट) ने गोल किए. पेनल्टी शूट आउट में भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की. भारत के लिए साक्षी राणा और प्रीति ने गोल किए जबकि मुमताज खान ने सडन डेथ में गोल किया.
न्यूजीलैंड की ओर से पेनल्टी शूट आउट में हना कोटेर और रियाना फो ने गोल किए. भारत गुरुवार को नौवें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)