देश की खबरें | वक्फ विधेयक पर जेपीसी ने कोलकाता, पटना, लखनऊ का अध्ययन दौरा स्थगित किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वक्फ (संशोधन) विधेयक, संबंधी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने कोलकाता, पटना और लखनऊ का अपना अध्ययन दौरा स्थगित कर दिया है, क्योंकि इसके कई सदस्य चुनाव में व्यस्त हैं। समिति के अध्यक्ष ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर, 11 नवंबर वक्फ (संशोधन) विधेयक, संबंधी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने कोलकाता, पटना और लखनऊ का अपना अध्ययन दौरा स्थगित कर दिया है, क्योंकि इसके कई सदस्य चुनाव में व्यस्त हैं। समिति के अध्यक्ष ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर हितधारकों का पक्ष सुनने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों का अपना अध्ययन दौरा पूरा कर लिया है।

विपक्षी सदस्यों ने दूसरे चरण के दौरे का बहिष्कार किया, जो नौ नवंबर को शुरू हुआ था और 14 नवंबर को समाप्त होने वाला था। समिति ने शनिवार को गुवाहाटी में और सोमवार को यहां अपनी बैठकें कीं।

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने यहां कहा, “मेरे कई साथियों ने हमें बताया कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव भी होने हैं। इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए। उनके अनुरोध पर मैंने अध्ययन दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने कहा कि कोलकाता, पटना और लखनऊ का अध्ययन दौरा पुनर्निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि समिति के सभी सदस्य विचार-विमर्श में भाग लें।”

उन्होंने कहा कि सोमवार को भुवनेश्वर में और दो दिन पहले गुवाहाटी में भी जेपीसी की बैठक ‘बहुत सफल’ रही।

पाल ने कहा कि इससे पहले दिन में जेपीसी ने ओडिशा सरकार, राज्य अल्पसंख्यक आयोग, राज्य वक्फ बोर्ड, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक विचार-विमर्श किया।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हितधारकों ने प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर अपनी राय दी है। हमारी संयुक्त संसदीय समिति विचारों का परीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट में सामग्री को शामिल करेगी।”

पाल ने कहा कि ओडिशा के हितधारकों की बात सुनना जेपीसी की जिम्मेदारी है और वह ऐसा कर रही है। बैठक में विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “कोई शामिल हुआ है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

उन्होंने कहा कि समिति संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के अंतिम कार्य दिवस तक अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंप देगी।

जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने इस दौरे का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। उनका आरोप था कि समिति के अध्यक्ष मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं तथा दौरा स्थगित करने के उनके अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया गया।

जेपीसी के सदस्य दिलीप सैकिया ने बताया कि इस वर्ष अगस्त में जेपीसी के गठन के बाद से समिति ने केवल दिल्ली में 25 औपचारिक बैठकों में विभिन्न हितधारकों के साथ 100 घंटे से अधिक समय तक चर्चा की है।

उन्होंने कहा, “हमने वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोगों और मुस्लिम संस्थानों/संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों से विचार एवं सुझाव लिए हैं।”

सांसद ने कहा कि समिति ने कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात समेत विभिन्न राज्यों के दौरे का अपना पहला चरण पूरा कर लिया है। सैकिया ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने शनिवार को गुवाहाटी से शुरू हुए दूसरे चरण के दौरे का बहिष्कार किया जो “दुर्भाग्यपूर्ण” है।

उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड को अपनी संपत्तियों के उचित प्रबंधन, गरीब मुसलमानों को सशक्त बनाने और समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों को इसका लाभ देने के लिए जवाबदेह होना चाहिए।”

समिति की अन्य सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा, “भारत में लगभग 38 लाख एकड़ भूमि वक्फ बोर्ड के नियंत्रण में है। हमें शासन प्रणाली और प्रशासन को सुधारने की जरूरत है।”

भुवनेश्वर से सांसद सारंगी ने बताया कि आज की बैठक में 16 संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कई व्यक्तियों ने भी समिति के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\