विदेश की खबरें | पाक में महिला पत्रकारों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने की पत्रकार सुरक्षा समिति ने की निंदा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पत्रकारों की हिफजात करने वाली समिति (सीपीजे) ने पाकिस्तान में महिला पत्रकारों को सोशल मीडिया पर लगातार निशाना बनाए जाने की घटनाओं की शुक्रवार को निंदा की।
काबुल, 18 सितंबर पत्रकारों की हिफजात करने वाली समिति (सीपीजे) ने पाकिस्तान में महिला पत्रकारों को सोशल मीडिया पर लगातार निशाना बनाए जाने की घटनाओं की शुक्रवार को निंदा की।
यह देखा गया है कि देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पार्टी की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने वाली पत्रकारों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया है।
महिला पत्रकारों से मिल रही शिकायतों के बाद सीपीजे के एशिया कार्यक्रम समन्वयक स्टीव बटलर और वरिष्ठ एशिया अनुसंधानकर्ता आलिया इफ्तिकार ने कहा कि पाकिस्तानी महिला पत्रकारों को ऑनलाइन निशाना बना रहे अधिकतर लोग सत्तारूढ़ दल के प्रशंसक हैं।
हालांकि, इस समूह ने खान की पार्टी या अपराध करने वालों के बीच कोई सीधा संबंध होने के सबूत नहीं दिए।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)