देश की खबरें | सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के साथ धौंसबाजी की खबर करने पर पत्रकार ने अपने साथ मारपीट होने का दावा किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. न्यूज पोर्टल के लिए काम कर रहे एक पत्रकार ने कश्मीर में साइबर पुलिस पर एक खबर को लेकर उस पर हमला करने और परेशान करने का आरोप लगाया है। उसने सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों को पुलिस द्वारा कथित रूप से डराने-धमकाने के बारे में खबर दी थी।
श्रीनगर, 21 सितंबर न्यूज पोर्टल के लिए काम कर रहे एक पत्रकार ने कश्मीर में साइबर पुलिस पर एक खबर को लेकर उस पर हमला करने और परेशान करने का आरोप लगाया है। उसने सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों को पुलिस द्वारा कथित रूप से डराने-धमकाने के बारे में खबर दी थी।
हालांकि साइबर पुलिस ने आरोपों को ‘भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत’ करार दिया है।
पत्रकार अकूब जावैद ने आरोप लगाया कि उन्हें उनकी खबर के सिलसिले में तलब किया गया था और जब वह साइबर थाने पहुंचे तब मास्क लगाये एक पुलिसकर्मी ने दो बार उन्हें तमाचा मारा।
जावेद ने बताया कि यह खबर न्यूज पोर्टल ‘आर्टिकल 14’ में छपी थी और उसमें साइबर शाखा के पुलिस अधीक्षक ताहिर अशरफ भट्टी का हवाला दिया गया था।
यह भी पढ़े | Fit India Movement: फिट इंडिया डायलॉग में फिटनेस के जुनूनी लोगों से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
उन्होंने ‘आर्टिकल 14’ द्वारा प्रकाशित खबर में लिखा, ‘‘ जब हम कार्गो सेंटर में पहुंचे थे, तब हमारे फोन ले लिये गये। हमारी तलाशी ली गयी और हमें अंदर जाने दिया गया.. मैं अब उद्वग्नि हो गया था। मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। जब मैं कॉरिडोर में जाने लगा तब मेरा दिल तेजी से धड़कने लगा।’’
जावेद ने बताया कि जब वह एसपी कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे थे क्योंकि उनके साथ गया पुलिसकर्मी अंदर गया था, उसी दौरान पीछे से कोई आया और उसने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)