अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रैली में शामिल हुआ पत्रकार पाया गया COVID-19 पॉजिटिव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

अमेरिका, 27 जून: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रैली में शामिल हुआ पत्रकार कोरोना संक्रमित (Coronavirus) पाया गया. ओकलाहोमा वॉच के पत्रकार पॉल मोनीस (Paul Monies) ने बताया कि उसे अपने संक्रमित होने की जानकारी शुक्रवार को मिली. मोनीस ने ट्वीट किया, "मैं हैरान हूं. मुझमें अभी तक कोई लक्षण नहीं है और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. यहां तक कि आज सुबह मैं पांच मील तक दौड़ा." उसने बताया कि वह शनिवार को बीओके सेंटर में करीब छह घंटे तक रैली में रहा और उसने मास्क पहना था तथा सामाजिक दूरी का पालन किया था.

सिर्फ कुछ खाने-पीने के लिए वह भीड़ में घुसा था. उसने बताया कि इस दौरान वह राष्ट्रपति के करीब नहीं आया. ओकलाहोमा सिटी-काउंटी स्वास्थ्य विभाग में महामारी विज्ञानी ने बताया कि यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या वह रैली में कोरोना वायरस के संपर्क में आया.

यह भी पढ़ें: US President Trump suspends H-1B, H-4 Visas: डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी, अन्य वीजा पर साल के अंत तक रोक लगाने की घोषणा की

मोनीस ने कहा, "मैं विश्वास के साथ नहीं कह सकता कि मैं रैली में कोरोना वायरस के संपर्क में आया."

गौरतलब है कि ट्रंप के प्रचार अभियान के छह कर्मचारी और ओकलाहोमा रैली के लिए काम कर रही गोपनीय सेवा के दो सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ओकलाहोमा में पिछले हफ्ते कोविड-19 के मामलों में हर रोज वृद्धि हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)