जोमैटो और स्विगी ने झारखंड के बाद अब ओड़िशा में शुरू किया घरों तक शराब पहुंचाने का काम
खाने की बुकिंग और डिलीवरी के लिये मंच उपलब्ध कराने वाली जोमैटो और स्विगी ने मंगलवार को ओड़िशा में शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू कर दी .दोनों कंपनियों ने इससे पहले झारखंड में शराब की डिलीवरी घरों तक शुरू की थी.
नयी दिल्ली: खाने की बुकिंग और डिलीवरी के लिये मंच उपलब्ध कराने वाली जोमैटो और स्विगी ने मंगलवार को ओड़िशा में शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू कर दी .दोनों कंपनियों ने इससे पहले झारखंड में शराब की डिलीवरी घरों तक शुरू की थी. कोरोना वायरस महामारी के बीच शराब की दुकानों पर लोगों की अत्यधिक भीड़ को रोकने के प्रयास के तहत यह सेवा शुरू की गयी है.
जोमैटो ने एक बयान में कहा कि भुवनेश्वर से शुरू करने के बाद कंपनी राउरकेला, बालेश्वर, संबलपुर और कटक जैसे ओड़िशा के दूसरे शहरों में भी घरों तक शराब की डिलीवरी करेगी.
एक अलग बयान में स्विगी ने कहा कि उसने ओड़िशा सरकार से जरूरी मंजूरी लेने के बाद मंगलवार को भुवनेश्वर और राउरकेला में शराब की घरों तक आपूर्ति की सेवा शुरू की. उसकी आने वाले दिनों में दूसरे शहरों में सेवा विस्तार की योजना है. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से शुरू पहले तीन चरण के बंद के दौरान शराब की दुकानें लगभग बंद रहीं. चौथे चरण में 18 मई से शराब की दुकानों को कुछ जगहों पर खोला गया है. बंद का चौथा चरण 31 मई को समाप्त होगा.
यह भी पढ़े | यूपी में बस को लेकर सियासत: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रियंका गांधी की मंशा पर उठाए सवाल.
उच्चतम न्यायालय ने इस महीने की शुरूआत में राज्यों से ‘लॉकडाउन’ (बंद) के दौरान शराब की ऑनलाइन बिक्री और घरों तक उसकी आपूर्ति पर विचार करने को कहा था ताकि दुकानों पर भीड़ के कारण कोरोना वायरस संक्रमण न फैले. जोमैटो के उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा, ‘‘हम ओड़िशा में लोगों को सेवा देकर खुश हैं. वे अब किराना और खाने के सामान के अलावा शराब के लिये भी जोमैटो मंच का उपयोग कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी सुरक्षा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये आबकारी विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है. साथ ही खपत और पहचान सत्यापन व्यवस्था भी तैयार की है ताकि पात्र व्यक्ति ही इसका आर्डर और सेवन कर सके.
शराब की सुरक्षित डिलीवरी को लेकर कई सुरक्षा उपाय तैयार किये गये हैं. आर्डर के समय संबंधित व्यक्ति की उम्र के सत्यापन के साथ उसकी आपूर्ति के समय भी इसकी जांच की व्यवस्था की गयी है.
आर्डर करने वाले को अपनी पहचान और उम्र की जानकारी देने को लेकर वैध पहचान पत्र ‘अपलोड’ करना होगा. बाद में शराब की आपूर्ति करते समय उसका सत्यापन किया जाएगा. साथ ही उत्पाद श्रेणी सीमा का भी प्रावधान किया गया है, ताकि पात्र व्यक्ति ही सही तरीके से आर्डर कर सके.
रंजन ने सुरक्षित और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घर तक अल्कोहल पहुंचाने की सेवा शुरू करने में सहयोग को लेकर ओड़िशा सरकार और खुदरा शराब उद्योग का आभार जताया.
इधर, स्विगी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘झारखंड में शराब की सफल आपूर्ति व्यवसथा के बाद हम अब ओड़िशा में विस्तार कर रहे हैं. इसकी शुरूआत भुवनेश्वर और राउरकेला से हुई है। अगले एक-दो दिनों में कटक और बरहमपुर में सेवा शुरू की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने ग्राहकों के सत्यापन की प्रक्रिया के लिये प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है और एक महत्वपूर्ण चुनौती का समाधान किया है. बयान के अनुसार सरकार के सहयोग और समर्थन से सुरक्षित तरीके से राज्य में शराब की आपूर्ति घरों तक की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)