विदेश की खबरें | जॉनसन को ‘कोविड टीका पास’ संबंधी नियम लाने के लिए विरोध का सामना करना पड़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बुधवार से देश में कोविड -19 टीका प्रमाण पत्र अनिवार्य करने को लेकर अपनी ही पार्टी के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ा।
लंदन, 15 दिसंबर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बुधवार से देश में कोविड -19 टीका प्रमाण पत्र अनिवार्य करने को लेकर अपनी ही पार्टी के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड में वयस्कों को नाइटक्लब, बड़े खेल मैचों और अन्य बड़े आयोजनों में प्रवेश करने के लिए दोहरे टीकाकरण के प्रमाण के रूप में अब तथाकथित ‘‘कोविड पास’’ दिखाना होगा। कंजरवेटिव पार्टी के 99 सांसदों ने सरकार की योजनाओं के खिलाफ मतदान करने के बावजूद मंगलवार रात संसद ने नियम पारित कर दिए।
विपक्षी लेबर पार्टी ने पहले ही कहा था कि वह अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के हित में योजनाओं का समर्थन करेगी।
लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टारर ने कहा कि यह ‘‘प्रधानमंत्री के लिए एक बहुत ही बड़ा झटका है।’’ उन्होंने मतदान के बाद कहा, ‘‘यह पुष्टि करता है कि वह सरकार के बुनियादी कार्यों का निर्वहन करने के लिए बहुत कमजोर हैं।’’
बुधवार से ऐसे स्थानों में प्रवेश के लिए पिछले 48 घंटों के भीतर पूर्ण टीकाकरण या एक नकारात्मक पीसीआर का प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है।
इस बीच, ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के मुख्य कार्यकारी डॉ. जेनी हैरिस ने बुधवार को सांसदों की एक समिति को बताया कि कोविड-19 का ओमीक्रोन स्वरूप महामारी की शुरुआत के बाद से सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ‘‘शायद सबसे बड़ा खतरा है।’’
जॉनसन ने स्वयंसेवियों के लिए एक नई अपील में कहा, ‘‘बूस्टर टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में हमें अपनी क्षमता को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ाने की जरूरत है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)