जम्मू, सात जून जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को वार्षिक अमरनाथ यात्रा से संबद्ध बालटाल एवं डोमेल आधार शिविरों पर सुरक्षा व्यवस्था की मंगलवार को समीक्षा की ।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सिंह बालटाल एवं डोमेल गये एवं उन्होंने अमरनाथ यात्रा के इन दो अहम केंद्रों एवं मार्ग पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। ’’
उन्होंने बताया कि डीजीपी ने बालटाल में पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों एवं जवानों के साथ बातचीत की। सिंह के साथ विशेष डीजीपी (सीआईडी) आर आर स्वैन भी थे।
पुलिस के अनुसार इस दौरे के दौरान डीजीपी ने बालटाल, डोमेल एवं यात्रामार्ग पर सुरक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की तथा श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने यात्रा तथा बेहतर यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त पार्किंग इंतजाम करने का निर्देश दिया। पुलिस प्रमुख ने बालटाल में पुलिस तैनाती, जेपीसीआर, पुलिस चौकी का निरीक्षण किया तथा संयुक्त नियंत्रण कक्षों के चौबीसों घंटे काम करने , वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंतजामों के निरीक्षण पर जोर दिया।
पुलिस के मुताबिक डीजीपी ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने पर बल दिया एवं कहा कि तीर्थाटन का वांछित तरीके से विनिमयन के लिए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)