देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 532 नए मामले आए, 11 और मरीजों की मौत
सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

रांची, तीन जून झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 5011 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन में बताया कि इस अवधि में संक्रमण के 532 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर झारखंड में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,915 हो गई है।

विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक संक्रमित 3,38,915 मरीजों में से 3,26,597 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 7307 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 59,510 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 532 नमूने संक्रमित पाये गये।

विभाग ने बताया कि नए मामलों में रांची के 60, पूर्वी सिंहभूम के 52 और सिमडेगा के 49 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में जिन 11 लोगों की मौत हुई है उनमें रांची के सात, पूर्वी सिंहभूम के दो मरीज शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)