झारखंड पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हजारीबाग, 29 जून : झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को हजारीबाग एवं मेदिनीनगर की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर वाहन चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया और इसके 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से अब तक चोरी की कुल दस कारें एवं अन्य चार पहिया वाहन बरामद करने में सफलता पायी है. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि हजारीबाग की पुलिस ने उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर मेदिनीनगर पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की और वाहन चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दर्जन भर अपराधियों को धर दबोचा.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में गिरोह से मिली सूचनाओं के आधार पर कुल दस चार पहिया वाहन बरामद कर लिये हैं. यह भी पढ़ें : Delhi: का​लिंदी कुंज में यमुना नदी में दिखा जहरीला झाग

अधिकारी ने बताया कि जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला कि गिरोह के लोग झारखंड और आसपास के इलाकों से चार पहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें नेपाल या बिहार में बेच दिया करते थे.