देश की खबरें | झारखंड : हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार को 28 वर्षीय एक युवक की हाई-टेंशन तार की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हजारीबाग (झारखंड), 14 जनवरी झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार को 28 वर्षीय एक युवक की हाई-टेंशन तार की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कई घंटों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग दो को अवरुद्ध कर दिया।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (बरही) नजीर अख्तर ने बताया कि घटना पंचमाधव इलाके में उस समय हुई, जब गणेश ठाकुर अपनी नाई की दुकान खोलने जा रहा था कि तभी उसके ऊपर एक बिजली का तार टूटकर आ गिरा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पांच घंटे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग दो को अवरुद्ध कर दिया और परिवार को मुआवजा व मृतक के परिवार के सदस्य को रोजगार देने की मांग की।

कांग्रेस के स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला आनन-फानन में मौके पर पह‍ुंचे और मृतक के रिश्तेदारों से मुलाकात की। विधायक ने उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजे के भुगतान का आश्वासन दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है, जिन्होंने मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया है।

आश्वासन मिलने के बाद भीड़ ने पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाने दिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में बरही थाने में झारखंड विद्युत वितरण अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\