झारखंड पंचायत चुनाव में चौथे और अंतिम चरण में 68.99 प्रतिशत मतदान

झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में आज 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में शांति पूर्वक 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ.चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Jharkhand Panchayat Election:  झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में आज 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में शांति पूर्वक 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ। चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होगी. राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों के लिए कुल 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि तीसरे और चौथे चरण की मतगणना एक साथ 31 मई को होगी.

प्रवक्ता ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड पंचायत चुनावों में अब मतदान संपन्न हो गये हैं. राज्य में चारों चरणों में हुए पंचायत चुनाव में कुल 69.64 प्रतिशत मतदान हुए. आज हुए चौथे और अंतिम चरण के मतदान में 68.99 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. यह भी पढ़े: पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न, 68 प्रतिशत मतदान

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार दुमका जिले में आज कुल 69.86 प्रतिशत मदान हुआ. जिले के सरैयाहाट में 69.52, जामा में 70.21 और जरमुंडी में 69.86 प्रतिशत मतदान हुआ. देवघर जिला में 79.55 प्रतिशत मतदान हुआ। देवघर के मारगोमुंडा में 79.62 फीसदी, सारठ में 80.49 फीसदी और पालोजारी में 78.53 प्रतिशत मदान हुआ. गोड्डा जिला में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। गोड्डा के मेहरमा में 65 फीसदी, ठाकुरगंगटी में 64 फीसदी, बोआरीजोर में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.

पाकुड़ जिला में 72.80 प्रतिशत मदान हुआ। जिले के लिट्टीपाड़ा में 68.53 फीसदी, अमड़ापाड़ा में 72.79 फीसदी और पाकुड़िया में 76.75 प्रतिशत मतदान हुआ. जामताड़ा जिला में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें जामताड़ा में 81.60 फीसदी, नाला में 75.96 फीसदी और कुंडहित में 77.91 प्रतिशत मतदान हुआ. साहिबगंज जिला में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ। साहिबगंज में 67.21 फीसदी, बरहेट में 63.26 फीसदी और राजमहल में 66.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\