झारखंड उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वकील पर नाराजगी जतायी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ धन शोधन और लाभ के पद की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उनके वकील पर बृहस्पतिवार को नाराजगी जतायी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Photo Credits : Facebook)

रांची, 24 जून : झारखंड उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ धन शोधन और लाभ के पद की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उनके वकील पर बृहस्पतिवार को नाराजगी जतायी. मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने इस बात पर हैरानी जतायी कि सोरेन के वकील अमृतांश वत्स के पास वकालतनामा नहीं है जबकि मामले की सुनवाई चल रही है.

दिल्ली की वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने सोरेन की ओर से पेश होते हुए और समय देने का अनुरोध किया तथा कहा कि उन्हें मामले में दायर की गयी सभी याचिकाएं नहीं मिली हैं. अदालत ने कहा कि सोरेन की ओर से पहले पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने याचिकाएं न मिलने का मुद्दा पहले कभी नहीं उठाया. यह भी पढ़ें : अग्निपथ विरोध के दौरान बिहार में छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भड़काया गया

वकील वत्स सोरेन के स्थानीय वकील हैं और वह याचिकाएं लेने के लिए जिम्मेदार हैं. आगे सुनवाई में यह पता चला कि वत्स सोरेन द्वारा उचित वकालतनामा दिए बिना मामले में पहले भी पेश हुए थे.

Share Now

\