Jharkhand: मंदिर को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
झारखंड के रामगढ़ जिले में मां तारा मंदिर के सामने कथित तौर पर विस्फोटक और धमकी भरा पत्र रखने के आरोप में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
रामगढ़ (झारखंड), 19 अक्टूबर : झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ जिले में मां तारा मंदिर के सामने कथित तौर पर विस्फोटक और धमकी भरा पत्र रखने के आरोप में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर नया मोड़ से गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के कब्जे से डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें जब्त की गईं.
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने उन लोगों की पहचान कर ली है, जिन्होंने उन्हें विस्फोटक की आपूर्ति की थी. गिरफ्तार व्यक्तियों का किसी उग्रवादी संगठन से कोई संबंध नहीं है और वे बदमाश हैं. यह भी पढ़ें : Jharkhand Gangrape Case: झारखंड में 10 लोगों ने नाबालिग बहनों से किया बलात्कार, दो गिरफ्तार
धमकी भरे पत्र और विस्फोटकों को मंदिर के सामने रखने के उनके मकसद की जांच की जा रही है." लाल स्याही से लिखा पत्र और विस्फोटक 29 सितंबर को गोला थाना के अंतर्गत चोपडारू गांव में मंदिर के सामने से बरामद किया गया था. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.