सिमडेगा, छह जून झारखंड में वायरल हुए वीडियो में एक ट्रक चालक से कथित तौर पर वसूली करते दिख रहे पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज ने रविवार को बताया कि प्रथम दृष्टया सबूत मिलने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घटनाओं से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’
यह कार्रवाई एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई, जिसमें पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मी एक ट्रक चालक से कथित तौर पर पैसे की वसूली करते हुए दिख रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो 22 मई का है और पांच आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि इन पुलिस कर्मियों की पहचान ईश्वर मरांडी, अनुज कुमार, मुकेश कुमार महतो, शिव उरांव और अखिलेश तिर्की के तौर पर की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)