रांची, 24 अक्टूबर : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री व झामुमो के नेता हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी और अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. मुख्यमंत्री ने बरहेट निर्वाचन क्षेत्र जबकि उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किए. हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो, चांद-भैरव की क्रांतिकारी भूमि बरहेट विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने का परम सौभाग्य मिला.”
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह इन बहादुर शहीदों और क्रांतिकारियों के सपनों का झारखंड बनाएंगे.
सोरेन ने दावा किया कि वह झारखंड विरोधी ताकतों और षड्यंत्रकारियों के सामने कभी नहीं झुके हैं और न ही झारखंड को कभी झुकने देंगे. बरहेट झामुमो के गढ़ माने जाने वाले संथाल परगना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जो अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. यह भी पढ़ें : उच्चतम न्यायालय ने आरोपी पत्रकार के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश दिया
गठबंधन सरकार में कांग्रेस के कोटे के चार मंत्रियों रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह और बन्ना गुप्ता समेत कई उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल किए. झामुमो नेताओं के अलावा भाजपा और कांग्रेस के 50 से अधिक नेताओं ने विभिन्न विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किए. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला सीट जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने पोटका विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किए. झारखंड में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 13 नवंबर जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.