Jharkhand: मेदिनीनगर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

झारखंड के मेदिनीनगर में शनिवार को मोटर्स पार्ट्स के एक कारोबारी की आपराधिक तत्वों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

(Photo Credit : Pixabay)

मेदिनीनगर, 19 जून : झारखंड के मेदिनीनगर में शनिवार को मोटर्स पार्ट्स के एक कारोबारी की आपराधिक तत्वों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मेदिनीनगर शहर थाना के प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि गोली लगने के बाद कारोबारी अंजनी कुमार सिन्हा को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया.

पुलिस के मुताबिक सिन्हा की रांची ले जाते समय लोहरदगा जिले के कुडू में मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कारोबारी अंजनी कुमार सिन्हा को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह रेङमा चौक के एक मोटर पार्ट्स की दुकान से बाहर निकल रहे थे. इस अप्रत्याशित वारदात के बाद आसपास दहशत का माहौल पैदा हो गया और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme: ‘4 साल नौकरी करवाएंगे फिर लात मारकर भगा देंगें’, अग्निपथ योजना पर बोले मनीष सिसोदिया

पुलिस ने बताया कि कारोबारी तीन-चार माह में एक बार अपने व्यापार के सिलसिले में मेदिनीनगर आता था. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आपराधिक तत्वों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पटना के मूल निवासी सिन्हा रांची में कडरु से अपने कारोबार का संचालन करते हैं. महथा ने बताया कि घटना की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो सकी है.

Share Now

\