खेल की खबरें | झारखंड ने मणिपुर को पारी और 102 रन से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. झारखंड ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में मणिपुर को पारी और 102 रन से हराकर सात अंक हासिल किए।

जमशेदपुर, पांच फरवरी झारखंड ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में मणिपुर को पारी और 102 रन से हराकर सात अंक हासिल किए।

झारखंड ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा। मेजबान टीम ने मणिपुर को पहली पारी में 170 रन पर ढेर करने के बाद पांच विकेट पर 504 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए 334 रन की बढ़त हासिल की।

मणिपुर की टीम दूसरी पारी में कप्तान के लेंगलोनयाम्बा के 88 रन के बावजूद 232 रन पर ढेर हो गई और झारखंड को बोनस अंक मिला।

झारखंड की ओर से पंकज रौनक ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए।

जयपुर में राजस्थान ने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। विदर्भ को एक अंक मिला।

राजस्थान के पहली पारी के 432 रन के जवाब में विदर्भ की टीम 391 रन पर आउट हो गई।

विदर्भ के लिए करूण नायर ने 258 गेंद में 12 चौकों की मदद से 112 रन की पारी खेली। यश राठौड़ ने 81 जबकि कप्तान अक्षय वाडकर ने 59 रन का योगदान दिया।

राजस्थान के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार ने 133 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\