खेल की खबरें | जेमिमा आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष दस में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. शानदार फॉर्म में चल रही भारत की जेमिमा रौड्रिग्ज आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंच गई है ।
दुबई, चार अक्टूबर शानदार फॉर्म में चल रही भारत की जेमिमा रौड्रिग्ज आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंच गई है ।
वह फिलहाल आठवें स्थान पर है और चार पारियों में दो अर्धशतक जमा चुकी है ।
रौड्रिग्ज चार पायदान चढकर आठवें स्थान पर पहुंच गई । आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी रैंकिंग में शीर्ष पर है ।
शीर्ष दस में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा भी हैं जो क्रमश: तीसरे और सातवें स्थान पर बनी हुई है ।
रौड्रिग्ज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के मैच में 76 रन बनाये । यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने 45 गेंद में 75 रन बनाये थे ।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दो पायदान चढकर 13वें स्थान पर है ।
गेंदबाजी में भारत की आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा एक पायदान खिसककर छठे स्थान पर आ गई ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)