यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब महामारी के कारण नव वर्ष के उपलब्ध पर सम्राट के भवन में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है और उन्होंने छह मिनट के एक वीडियो के जरिए लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. बोनसाई पेड़ के सामने अपनी पत्नी मासाको के सामने बैठे नारुहितो ने चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया.
उन्होंने उन देशों के प्रति चिंता व्यक्त की, जिनकी टीकों तक पहुंच नहीं है और जहां उचित अस्पताल प्रणालियों का अभाव है.जापान में कोविड-19 के कारण 18,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन हालिया महीनों में मृत्यु दर में कमी आई है. नारुहितो ने तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर भी चिंता व्यक्त की. यह भी पढ़ें : यदि कोविड-19 के मामले बढ़ते रहे तो कड़े प्रतिबंध लागू होंगे: अजित पवार
नारुहितो ने अपने संदेश में पूर्वोत्तर जापान में परमाणु आपदा, भूकंप और सुनामी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण देरी से आयोजित हुए तोक्यो ओलंपिक खेल ‘‘साहस और उम्मीद’’ का प्रतीक हैं.