1 January: 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया एयर इंडिया का विमान

नए साल में जश्न का माहौल होता है, लेकिन इतिहास में साल के पहले दिन एक दुखद घटना भी दर्ज है. वर्ष 1978 में एयर इंडिया का एक विमान आज ही के दिन 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया था.

1 January: 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया एयर इंडिया का विमान
Air India ( Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्‍ली, 1 जनवरी : नए साल में जश्न का माहौल होता है, लेकिन इतिहास में साल के पहले दिन एक दुखद घटना भी दर्ज है. वर्ष 1978 में एयर इंडिया का एक विमान आज ही के दिन 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया था. सम्राट अशोक नाम का यह बोइंग 747 विमान बंबई (अब मुंबई) के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही किसी यांत्रिक खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार लोगों में 190 यात्री और चालक दल के 23 सदस्य थे. घटना के फौरन बाद आशंका जताई गई कि यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है, लेकिन समुद्र से मिले विमान के मलबे की जांच से यह सिद्ध हो गया कि यह एक हादसा था.

देश-दुनिया के इतिहास में दर्ज साल के पहले दिन की चंद और घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1664: शिवाजी महाराज ने सूरत अभियान की शुरुआत की.

1804: हैती ने फ्रांस से अपनी आजादी का ऐलान किया.

1862: भारतीय दंड संहिता और अपराध प्रक्रिया संहिता को लागू किया गया. इसे 6 अक्तूबर 1860 को मंजूरी दी गई थी.

1880: मनीआर्डर प्रणाली की शुरुआत.

1925: अमेरिका में टेलीफोन और टेलीग्राफ की शोध शाखा के रूप में ‘बेल लेबोरेटरीज' की स्थापना.

1948: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की शिकायत की कि वह कश्मीर घाटी में हमलावर भेज रहा है.

1959: फिदेल कास्रो के नेतृत्व में बागी लड़ाकों ने क्यूबा के तानाशाह फ्लुजेंसियो बतिस्ता का तख्तापलट किया, जिससे उसे वहां से भागना पड़ा.

1978: एयर इंडिया का विमान दुर्घटनग्रस्त होकर समुद्र में गिरा.

1984: छोटे से संपन्न एशियाई देश ब्रुनेई ने ब्रिटिश हुकूमत से आजादी का ऐलान किया. अपने तेल और प्राकृतिक गैस भंडार के चलते दो लाख की आबादी वाला यह देश हर वर्ष अरबों डॉलर कमाता है और पूरे एशिया में इसकी प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है.

1992: नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते हुए मुंबई में जहरीली शराब पीने से कम से कम 91 लोगों मौत हो गई.

2011: ओपरा विनफ्रे नेटवर्क की शुरुआत हुई.


संबंधित खबरें

Aaj 1 January 2025 ka Panchang: आज का दिन बेहद शुभ मगर राहुकाल से बचें! पंचांग में देखें शुभ-अशुभ, राहु काल एवं अन्य नक्षत्र-ग्रहों की स्थिति!

India Last Sunrise 2023: आखिरी सुबह! वीडियो में देखें 2023 का अंतिम सूर्योदय, कल होगा नए साल का नया सवेरा

1 January Today An Eye On: नए साल के पहले दिन इन खबरों पर रहेगी नजर, आज से बदल जाएंगे कई नियम

New Rules in 2023: नए साल में बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर और GST के नियम, जानें और किन चीजों में होगा बदलेगा?

\