जयपुर, 18 जून केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार अपनी अंदरूनी समस्याओं और भ्रष्टाचार में इतनी बुरी तरह से लिप्त है कि गलत आंकड़े देकर जनता जर्नादन की सेवा उनके लिए नौटंकी करने का साधन बन गई है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कोटपूतली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए थे लेकिन सरकार उन्हें पूरा करने में असफल रही है।
गोयल ने कहा, ‘हमने सम्मान के साथ एक सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाई।’
उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों, प्रदेशवासियों से अन्याय करने और उद्योग व व्यापार जगत को आगे नहीं बढ़ने देने का आरोप लगाया।
केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार पर केंद्र की योजनाओं को बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा “राजस्थान में गत साढ़े चार वर्षो में भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत की सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में बाधा पैदा की।”
गोयल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपये राजस्थान में भेजे गए लेकिन उस कार्यक्रम में प्रगति और गति नहीं है।
राज्य में तेल की ज्यादा कीमतों पर उन्होंने कहा कि जहां केंद्र ने शुल्क घटा दिए हैं, वहीं राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर से मूल्य वर्धित कर (वैट) नहीं घटा रही है।
उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत नल से जल पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
कुंज दिलीप अनुराग पाण्डेय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)