देश की खबरें | जनता दर्शन: मुख्यमंत्री योगी ने 400 लोगों की समस्याएं सुनी

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 14 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' कार्यक्रम के दौरान करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने गम्भीर किस्म की बीमारियों के इलाज के लिये किसी भी तरह की सहायता के लिये इंतजाम करने का भी भरोसा दिलाया।

आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा ''जनता का कल्याण ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है और जो भी मुद्दे सामने आयेंगे उन्हें समयबद्ध और प्रभावी तरीके से हल किया जाएगा। जो भी लोग गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें हर सम्भव सहायता दी जाएगी। खर्च का अनुमान प्राप्त होते ही ऐसे लोगों को तुरंत वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।''

मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याएं सुनने के बाद उन्हें जरूरी कार्रवाई के लिये संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया। उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में आयी एक महिला से आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में पूछा और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये कि हर पात्र व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाए।

आदित्यनाथ ने इस मौके पर फरियादियों के साथ आये बच्चों को टॉफी भी बांटी।

सं सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)