देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में एक दिन में सबसे अधिक 751 नये मामले सामने आये, 10 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 751 नये मामले सामने आये। वहीं 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 254 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 20 जुलाई जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 751 नये मामले सामने आये। वहीं 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 254 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे में 10 व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ मरीजों की मौत घाटी में जबकि एक मरीज की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई।

यह भी पढ़े | Earthquake in Jammu and Kashmir: भूकंप के झटके से फिर हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, तीव्रता 3.5 मापी गई.

जम्मू कश्मीर में अभी तक 254 मरीजों की मौत हुई है जिसमें से 234 की मौत घाटी में जबकि 20 की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई है।

751 नये मामलों में से 240 मामले जम्मू क्षेत्र से और 511 मामले घाटी से सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू- कश्मीर में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 मापी गई: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 6,122 हैं जबकि 8,274 मरीज ठीक हो गए हैं।

सोमवार को सामने आये मामलों में से 164 वे व्यक्ति शामिल हैं जो हाल में केंद्र शासित प्रदेश लौटे थे।

अधिकारियों ने कहा कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 171 नये मामले सामने आये, इसके बाद दक्षिण कश्मीर में पुलवामा में 111 मामले सामने आये।

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,650 हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\