देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: सोशल मीडिया से संबंधित पत्रकार पर हमले के मामले में दो आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 31 मार्च सोशल मीडिया से संबंधित एक पत्रकार पर पिछले साल हमला किए जाने के मामले में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के दौरान एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसने मौखिक, पारिस्थितिजन्य और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया।

प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ में शोपियां के सैदापुरा पयीन गांव निवासी सुहैब रियाज और अनायत उल्लाह इकबाल नामक दो संदिग्धों ने आतंकी हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि ये दोनों लोग लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित आतंकी समूह टीआरएफ के हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम कर रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा कि उनके खुलासे पर सैदापुरा पयीन के बागों से हमले में इस्तेमाल हथियार- एक पिस्तौल, इसकी मैगजीन और पिस्तौल के पांच कारतूस तथा एक आईईडी बरामद किया गया।

यू-ट्यूब समाचार चैनल चलाने वाले शोपियां के हीरपुरा निवासी वसीम अहमद वानी (27) पर मोटरसाइकिल सवार दो आतंकवादियों ने पिछले साल 25 दिसंबर को गोली चलाई थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)