Jammu and Kashmir: आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.

Jammu and Kashmir: आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

श्रीनगर, 16 अगस्त : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है. वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ शोपियां जिले के चोटीपुरा में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया. उनकी गालीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी की गई है. विस्तृत जानकारी जल्द मुहैया कराई जाएगी.’’ यह भी पढ़ें : UP: 75 जिलों के स्कूलों में 50 प्रतिष्ठित हस्तियों की जीवनी पढ़ेंगे छात्र

कश्मीर घाटी में पिछले एक हफ्ते में आतंकवादियों ने हमले बढ़ा दिए हैं. नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी. बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार को दो ग्रेनेड हमले किए गए थे.


संबंधित खबरें

Jammu and Kashmir: क्या जम्मू-कश्मीर में बैन होगी शराब? तीन विधायकों ने स्पीकर को भेजा प्रस्ताव

Jammu and Kashmir: गश्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद, सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की

J&K: जम्मू के अखनूर सेक्टर में IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmir: सीमा पर भारतीय सेना ने मार गिराए 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए, अल-बदर का कुख्यात आतंकी भी इसमें शामिल

\