देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया

श्रीनगर, 14 मई जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के संगम इलाके के अंदन में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि आतंकी भागने में कामयाब हो गये और बाद में तलाशी के दौरान एक ‘गुफा जैसे ठिकाने’ से कंबल और अन्य चीजें बरामद की गईं।

पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)