देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए कथित बलात्कार के मामले के मुख्य आरोपी को अपराध होने के एक दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।

श्रीनगर , छह जुलाई जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए कथित बलात्कार के मामले के मुख्य आरोपी को अपराध होने के एक दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में 5,368 नए मरीज पाए गए, 204 लोगों की मौत: 6 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुलगाम में पुलिस ने एक लड़की के अपहरण एवं बलात्कार के मुख्य आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।’’

पुलिस ने कथित बलात्कार के इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मुख्य आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 1379 नए केस.

दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई गई है। मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\