देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: महबूबा ने उपराज्यपाल सिन्हा से वैष्णो देवी रोपवे परियोजना पर पुनर्विचार करने को कहा

कटरा/जम्मू, 30 नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर रोपवे निर्माण की परियोजना पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया और जोर देकर कहा कि धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल में नहीं बदला जाना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कटरा शहर में हाल ही में कटरा कस्बे में हुई हिंसा को लेकर रोपवे विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को तत्काल वापस लेने की भी मांग की। कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित पवित्र मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर है।

कटरा में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के बाद महबूबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुकानदारों, मजदूरों और अन्य लोगों की आजीविका तीर्थयात्रा से जुड़ी हुई है और उन्हें (रोपवे के निर्माण के बाद) कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सरकार को समझना चाहिए कि यह एक धार्मिक स्थल है और इसे पर्यटन स्थल के रूप में बदलने के बजाय इसके साथ वैसा (धार्मिक स्थल जैसा) ही व्यवहार किया जाना चाहिए।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन की संभावनाओं वाले कई स्थान हैं।

महबूबा ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के गठन से पहले मंदिर के मामलों का प्रबंधन करने वाले बारीदार समुदाय के लोग अपने निष्कासन से खुश नहीं थे और लगातार विरोध कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल (श्राइन बोर्ड अध्यक्ष) को फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और रोपवे पर काम शुरू करने से पहले स्थानीय लोगों की आजीविका को ध्यान में रखना चाहिए, जिसे कहीं और स्थानांतरित किया जा सकता है।’’

पीडीपी नेता ने पिछले सप्ताह रोपवे विरोधी प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच झड़प के बाद उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लेने की भी मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)