देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: यूएपीए मामलों के सिलसिले में राजौरी में कई स्थानों पर छापेमारी की गई

राजौरी/जम्मू, 29 जनवरी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को नियंत्रण रेखा पार से सक्रिय आतंकवादियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत सीमावर्ती जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों ने पुलिस की मदद की।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के पास टुंडी तरार में इफ्तिखार हुसैन और उसके भाई मोहम्मद परवाज के घरों पर सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर छापेमारी की गई लेकिन एक घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी के दौरान कुछ भी नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि दोनों का एक और भाई मोहम्मद असगर उर्फ ​​‘बिल्ला’ उर्फ ​‘काका’ एक आतंकवादी है, जो नियंत्रण रेखा के पार से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि छापेमारी अब भी जारी है।

एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू में लगभग 24 स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)