Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर ने 12 रोहिंग्या मुसलमानों को हिरासत में लिया गया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले से 12 रोहिंग्या मुसलमानों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि वे लोग तब्लीगी समूह के साथ गूल तहसील के डार गांव आए थे.
बनिहाल/जम्मू, 2 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले से 12 रोहिंग्या मुसलमानों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि वे लोग तब्लीगी समूह के साथ गूल तहसील के डार गांव आए थे.
उन्होंने बताया कि 12 सदस्यों को कठुआ जिले के हीरानगर इलाके की जेल भेज दिया गया है, जहां ज्यादातर उन रोहिंग्या मुसलमान को रखा गया है, जिन्होंने अवैध रूप से केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश किया था. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में फूड प्वाइजनिंग के कारण 39 लोग अस्पताल में भर्ती
उन्होंने बताया कि उनकी पहचान अमीर हकम, जफर आलम, मोहम्मद नूर, अबुल हसन, मोहम्मद आलम, नूर अमीन, नूर हुसैन, सईद हुसैन, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इस्माइल, कमाल हुसैन और मुस्तफा हुसैन के तौर पर की गई है. खबरों के अनुसार, वे आठ साल से जम्मू के भटिंडी और नरवाल में शरणार्थी के रूप में रह रहे थे.