Jammu and Kashmir: आवामी आवाज पार्टी कार्यकर्ताओं का निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर आवामी पार्टी के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर प्रदर्शन किया और कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित निर्दोषों की हत्या बंद करने की मांग की.

पुलिस (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 2 जून : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) आवामी पार्टी के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर प्रदर्शन किया और कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित निर्दोषों की हत्या बंद करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी और उन्होंने घाटी में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या बंद करने की मांग करते हुए नारेबाजी की.

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रदर्शन करने के लिए यहां आए हैं. कश्मीरियों को कब न्याय मिलेगा? क्यों वर्ष 1947 से ही कश्मीरियों की हत्या की जा रही है?यह बंद होनी चाहिए.’’ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कि प्रशासन इन हत्याओं को रोकने और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सुरक्षित माहौल देने में ‘‘असफल’’ रहा है. यह भी पढ़ें : Money Laundering Case: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में चार्जशीट दाखिल की

यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ जब आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में बैंक परिसर में घुसकर राजस्थान निवासी एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या की दी. एक मई से अबतक यह लक्षित हत्या का आठवां और गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या का तीसरा मामला है.

Share Now

\