देश की खबरें | जयशंकर नौ अगस्त से मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। द्वीप राष्ट्र के चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के लगभग नौ महीने पहले पदभार संभालने के बाद नयी दिल्ली की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी।

देश की खबरें | जयशंकर नौ अगस्त से मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे

नयी दिल्ली, आठ अगस्त विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। द्वीप राष्ट्र के चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के लगभग नौ महीने पहले पदभार संभालने के बाद नयी दिल्ली की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी।

मुइज्जू ने जून में भारत का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में भाग लिया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस जयशंकर 9-11 अगस्त तक मालदीव की आधिकारिक यात्रा करेंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने नयी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह के लिए हाल ही में भारत की यात्रा की थी जिसके बाद यह यात्रा हो रही है।’’

जयशंकर ने इससे पहले जनवरी 2023 में मालदीव का दौरा किया था।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मालदीव भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है और भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति और हमारे विजन ‘सागर’ यानी क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार है।’’

इसमें कहा गया कि इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करना और द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के रास्ते तलाशना है।

चीन के प्रति झुकाव के लिए जाने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद से भारत और मालदीव के बीच संबंध गंभीर रूप से तनावपूर्ण हो गए।

पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर मुइज्जू ने अपने देश से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने की मांग की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Tripura Statehood Day 2025 Messages: त्रिपुरा राज्य स्थापना दिवस की इन WhatsApp Status, Photo SMS और GIF Greetings के जरिए दें बधाई

Kalashtami 2025 Wishes: कालाष्टमी पर ये WhatsApp Stickers, HD Wallpapers और GIF Images भेजकर दें बधाई

Swami Vivekananda Jayanti * Samvat 2025 Quotes: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके ये महान विचार शेयर कर लोगों को करें प्रेरित

Ladli Behna Yojana: अपात्र महिला लाभार्थियों से पैसे वापस मांगेगी सरकार! मंत्री ने दी अहम जानकारी

\