'Millet Lunch' In New York: जयशंकर ने गुतारेस और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को ‘बाजरा भोज’ दिया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को बृहस्पतिवार दोपहर विशेष ‘बाजरा भोज’ दिया.जयशंकर ने यह पहल ऐसे समय में की, जब दुनिया 2023 में ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ में कदम रखने को तैयार है.
International Year Of Millets: दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (António Guterres) और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को बृहस्पतिवार दोपहर विशेष ‘बाजरा भोज’ दिया. जयशंकर ने यह पहल ऐसे समय में की, जब दुनिया 2023 में ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ में कदम रखने को तैयार है. भारत की अध्यक्षता में ‘वैश्विक आतंकवाद रोधी दृष्टिकोण : चुनौतियां और आगे की राह’ विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के एक अहम कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद जयशंकर ने विश्व निकाय के नेताओं के लिए एक विशेष भोज की मेजबानी की. विदेश मंत्री ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, “आज न्यूयॉर्क में ‘बाजरा भोज’ के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और यूएनएससी सदस्यों की मेजबानी करके खुशी हो रही है. अब जबकि हम 2023 में ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा’ वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं, तो उसके (बाजरा के) अधिक उत्पादन, खपत और संवर्धन का मजबूत संदेश देना वैश्विक खाद्य सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा.”
जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव और यूएनएससी सदस्यों के साथ भोज ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 पर आधारित है, जिसका हम प्रचार कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, “इसलिए मैं परिषद के सदस्यों को बाजरे के गुणों से और अधिक वाकिफ कराने की उम्मीद करता हूं.” भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाए गए एक प्रस्ताव के बाद वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ के रूप में नामित किया गया है. खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) शासित निकायों के सदस्यों और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था. जयशंकर ने आतंकवाद रोधी उपायों पर यूएनएससी की बैठक से पहले अमेरिका की राजनीतिक मामलों की अवर विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड से भी मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, “राजनीतिक मामलों की अमेरिकी अवर सचिव विक्टोरिया नूलैंड से मिलकर खुशी हुई. यूएनएससी सहित बहुपक्षीय मंचों पर हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग का उल्लेख किया.”
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जयशंकर और नूलैंड की मुलाकात पर कहा, “दोनों नेताओं ने भारत की जी-20 अध्यक्षता की तैयारियों और हिंद-प्रशांत व वैश्विक स्तर पर सुरक्षा तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय प्रयासों पर चर्चा की.” जयशंकर ने राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के विदेशी मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद से भी मुलाकात की और यूएनएससी की आतंकवाद रोधी बैठक में हिस्सा लेने के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा, “अहमद से वैश्विक घटनाक्रमों और हमारे बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की .” जयशंकर आयरलैंड के अपने समकक्ष साइमन कोवनी से भी मिले. इस दौरान उन्होंने ‘लेबनान में आयरलैंड के एक शांतिरक्षक की मौत और तीन अन्य के घायल होने की दुखद घटना पर भारत की तरफ से गहरी संवेदना व्यक्त की. ’ विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “हम विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर अपना सहयोग जारी रखेंगे ”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)