देश की खबरें | कुलगाम से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी, तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी और तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
श्रीनगर, 14 अप्रैल सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी और तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, ‘‘कुलगाम में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी और तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अस्त्र-शस्त्रों के अलावा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।’’
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना के आधार पर कुलगाम के बोगुंद गांव में जांच के लिए नाका लगाया गया था।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘वाहनों की जांच के दौरान मारुति ऑल्टो कार में सवार तीन लोगों को रुकने का ईशारा किया गया, लेकिन उन्होंने जांच दस्ते को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।’’
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के एक अन्य सहयोगी को जांच के लिए बनाए गए नाके से ही गिरफ्तार किया गया।
आतंकवादी की पहचान बारामुल्ला निवासी जेयान जाविद डार के रूप में हुई है। वहीं उसके सहयोगियों की पहचान शोपियां जिला निवासी जाहिद नजीर मंटू, उमेर युसूफ भट और मुजफ्फर अहमद बांडेय के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)