देश की खबरें | जयपुर: युवक ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या की, छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जयपुर में वाहन चोरी करते पकड़े गए एक युवक के सदर थाने में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

जयपुर, 22 जून जयपुर में वाहन चोरी करते पकड़े गए एक युवक के सदर थाने में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है जब सदर थाना पुलिस ने वाहन चुराने के प्रयास के आरोप में मनीष पांडे (28) को हिरासत में लिया था।

उसने बताया कि वह नशे की हालत में था और एक कमरे के पास बैठा था। पुलिस ने बताया कि जब पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त थे तो पांडे एक कमरे में गया और कथित तौर पर फंदा लगा लिया।

पुलिस उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांडे को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शवगृह के बाहर धरना दिया जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने थानाधिकारी व पांच अन्य पुलिसकर्मियों को सदर थाने से हटा दिया।

पुलिस ने बताया कि मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\